युग सृजेता समारोह में श्रावस्ती जायेंगे अमेठी के सैकड़ों युवा
1 min read
अमेठी।
शुक्रवार की शाम गायत्री शक्तिपीठ पर अमेठी, भेटुआ व संग्रामपुर के गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई एवं सफल आयोजन हेतु रणनीति बनाई गई।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर दिन रविवार को पितृ विसर्जन के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ पर सामूहिक श्राद्ध-तर्पण, यज्ञ एवं पितर स्मृति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे से आयोजित है, यह आयोजन शान्ति कुंज हरिद्वार के अनुसार किया जा रहा है जिसमें कोई भी प्रतिभाग कर सकता है।उल्लेखनीय है कि पूरे पितृपक्ष में प्रतिदिन श्राद्ध तर्पण यज्ञ का कार्यक्रम गायत्री शक्ति पीठ पर नियमित चलता रहा जिसमें लोग अपने अनुसार भागीदारी करते रहे.
परिव्राजक इंद्रदेव ने नवरात्रि साधना का चर्चा करते हुए बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन प्रातः 8 बजे गायत्री साधना का संकल्प कराया जाएगा, प्रतिदिन सामूहिक जप का कार्यक्रम चलता रहेगा तथा 4 अक्टूबर को नवमी के दिन गायत्री महायज्ञ के साथ पूर्णाहुति एवं कन्या- भोज ,सहभोज का कार्यक्रम रहेगा।
युवाओं से संवाद करते हुए युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने युग सृजेता समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि श्रावस्ती में 7, 8 एवं 9 नवंबर को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डा० प्रणव पंड्या एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा० चिन्मय पंड्या का सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अमेठी जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से 24 युवाओं को श्रावस्ती चलने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर अमेठी, भेंटुआ और संग्रामपुर से लगभग 60 युवाओं का चयन भी हुआ। सभी को गायत्री मंत्र लेखन व गायत्री साधना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुभाष चंद्र द्विवेदी ने शांन्तिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा 1 जनवरी से 5 जनवरी 2023 के कार्यक्रम की स्वीकृति शांन्तिकुंज से प्राप्त होने की बात बताई जिसपर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियां प्रारम्भ करने की सहमति दी।
वरिष्ठ परिजन राधेश्याम तिवारी ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि 5 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में सभी शिक्षक अपना सहयोग दें।
कार्यक्रम के अंत में गायत्री परिवार की वरिष्ठ परिजन सरला श्रीवास्तव एवं अयोध्या प्रसाद पांडेय के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर रमेश चंद्र पांडेय, रामशंकर पाठक, अशोक शर्मा, अजीत कुमार सिंह, साधु सिंह, संदीप तिवारी, आशीष ओझा, रमेश सिंह, अरुण सिंह, अरविंद मिश्र, प्रखर द्विवेदी, विवेक सिंह, डॉ० संतोष सिंह, डॉ० दयानंद सिंह, विपुल मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, नीरज पटेल आदि शामिल