स्चच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है- डॉ.फूलकली गुप्ता
1 min read
अमेठी I
राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.फूलकली गुप्ता के नेतृत्व में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिसमें निम्न छात्राओं ने प्रमुख भूमिका निभाया आँचल वर्मा, आयुषी, महक अग्रहरि, शवीना,सपना, अल्शिफा,रिया,शिल्पी,लबली, बबली,अन्तिमा,सोनी,मुन्नी,जीनत,चंचल,नाजिया इत्यादि ने डॉ.रूबी सिंह के नेतृत्व में सराहनीय योगदान दिया, स्वच्छता अभियान समाप्ति के उपरांत स्वच्छता के महत्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अपने उद्बोधन में डॉ.फूलकली गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य है, हमें अपने जीवन में स्वच्छ आदतों को विकसित करना चाहिए अपने इर्द गिर्द के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए साथ ही लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक करने की भी आवश्यकता है कि वे कूड़ा करकट डस्टबिन में ही डालें इधर उधर न फेकें, इस तरह से अपने वातावरण को अच्छा बना सकते हैं।हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी भी भारत और प्रदेश को साफ सुथरा रखने हेतु अमूमन अपील करते हैं, हमें इस मिशन को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देनी चाहिए।