शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता – जिलाधिकारी
1 min readनिर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज जामों रोड स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को शेष कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान फर्नीचर, वायरिंग, लैंड स्पेकिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि छिटपुट कार्य शेष पाए गए जिन्हें जिलाधिकारी ने आगामी 20 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन नवनिर्मित कलेक्ट्रेट से कराया जाएगा जिसको लेकर फरवरी माह के अंत तक कलेक्ट्रेट को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कक्ष, मीटिंग हाल, न्यायालय कक्ष, संयुक्त कार्यालय, नज़ारत, अभिलेखागार इत्यादि सभी कक्षों का निरीक्षण किया एवं जो भी कार्य शेष पाए गए उन्हें शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए।
ज्ञातव्य हो कि निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस द्वारा 1777.42 लाख की लागत से कराया जा रहा है जिसमें कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, डी ब्लॉक के साथ ही कैंटीन एवं शॉप, टॉयलेट ब्लॉक, पंप हाउस, बोरिंग कार्य पंप सहित, ओवरहेड टैंक, गार्ड रूम, फ्रंट बाउंड्री वॉल, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग कार्य, कैंटल ट्रैप आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।