नवागत जिलाधिकारी निशा आनंद ने किया कार्यभार ग्रहण
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI/LUCKNOW NEWS I
श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद को अमेठी का डीएम बनाया गया है। नवागत जिलाधिकारी निशा आनंद ने 30 जनवरी को जिला कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी अमेठी के पद का कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। नवागत जिलाधिकारी नई दिल्ली की रहने वाली 2015 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी हैं।
इससे पूर्व वे सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय, उपाध्यक्ष खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलंदशहर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। नवागत जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें आठ जिलों के डीएम भी शामिल हैं। इनमें से कई आईएएस अधिकारी एक ही स्थान पर तीन वर्ष की अवधि से तैनात थे। इन्हें चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया गया है।
ट्रांसफर आईएएस अधिकारियों की लिस्ट..
प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात कई जिलों के आईएएस अधिकारियों को बदल दिया है ।फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है । वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है।
अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है ।कानपुर नगर के डीएम विशाख जी को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है ।