Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के सन्दर्भ में जागरूक कार्यक्रम 

1 min read
Spread the love

REPORT BY LOK REPORTER 

LUCKNOW NEWS I 

 दो दिवसीय कार्यशाला को अमेठी शहर के मुसाफिरखाना सब्जी मण्डी परिसर और अमेठी बस स्टाप एरिया में असंगठित क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदार,स्ट्रीट वेंडर एवं लघु व्यवसायी संगठन के पदाधिकारी और अवध हॉकर स्ट्रीट वेंडर यूनियन सम्बन्ध नेशनल हॉकर फैडरेशन एवं सहयोगी संचालित सामाजिक संस्था असंगठित कामगार कल्याण संघ के समुदाय संयोजक कार्यकर्ता और पथ विक्रेता संगठन के वर्कर कलेक्टिव के लीडर योगेश मिश्र,अशोक शुक्ल जी द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम संचालक यशवंत दूबे द्वारा मंच पर पदाधिकारी गण लोगों का स्वागत किया।

आज के परिप्रेक्ष्य में अतिथि नगर पालिका परिषद सहायक पूर्व सेवानिवृत्ति अधिकारी अवन्तिका सिंह द्वारा अन्य शहरों की फुटपाथ दुकानदार की अनुमानित संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है इससे नगर पालिका परिषद,नगर पालिका परिषद अधिकारी और स्थानीय सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से समय समय पर वार्डेन कमेटी के सदस्यों की बैठक के दौरान कार्यस्थल पर अतिक्रमण न फैलने के लिए जागरूकता की जाती है ।

इसी क्रम में अवध हॉकर स्ट्रीट वेंडर यूनियन के अध्यक्ष योगेश चन्द्रा जी द्वारा भारत में फुटपाथ दुकानदारों की सामाजिक स्थिति 85 प्रतिशत योगदान प्रतिदिन रोजमर्रा करके जीवन यापन करते हैं और शहर के स्थानीय क्षेत्रों में इनकी संख्या लगभग पचास हजार के ऊपर है।  इन सभी दुकानदारों को अपने अधिकारों फुटपाथ दुकानदारों (लघु व्यवसायी) साथियों को पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन) अधिनियम 2014 एवं सरकारी योजनाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है I

इसके बावजूद सरकारी योजनाओं, प्रधान मंत्री स्व निधि योजना ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और फूड लाइसेंस सर्टिफिकेट, LOR सर्टिफिकेट,FSSAI सर्टिफिकेट फूड लाइसेंस,पुन: सर्वे सत्यापन और लोगों की समस्याओं को चिन्हित करके सरकारी योजनाओं से जुड़ी गतिविधियों एवं फुटपाथ दुकानदारों को IEC मैटीरियल के माध्यम से पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनिमयन अधिनियम 2014 से जुड़ी प्रधानमंत्री स्व निधि,वेंडिग सर्टिफिकेट ,नॉन वेंडिग जोन और वेंडिग जोन के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की I

मार्केट सर्वे सत्यापन करके फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने की पहल नगर पालिका परिषद अधिकारी के समक्ष और नगर विक्रय समिति (टी.वी.सी) की मौजूदगी में सूची तैयार की जाती है ।उपर्युक्त सन्दर्भ में कार्यक्रम संयोजक के प्रतिनिधि रंजना शुक्ला द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय हॉकर दिवस,उजारी करण दिवस और कलकत्ता ऑपरेशन सनशाइन के सन्दर्भ में लोगों को जागरूक किया I

शहर के हेरिटैज मार्केट एवं अन्य मार्केट के एरिया में फुटपाथ दुकानदारों एवं लघु व्यवसायी ने पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन)अधिनियम 2014 के बारे में स्ट्रीट वेंडर साथियों को नगर पालिका परिषद,नगर निगम एवं नगर विक्रय समिति द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और सामाजिक सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई ।

कार्यक्रम संयोजक आर.पी.शुक्ला ,मनोज कुमार, विशाल,सीताराम मौर्य,ताहिर,इबरार अहमद,सलीम द्वारा स्ट्रीट वेंडर के यूथ लीडर सोनू यादव महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेखा कुमारी,सीमा तिवारी और संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक कुमार एवं टीम द्वारा सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते कार्यक्रम संचालक यशवंत दूबे द्वारा नगर विक्रय समिति, नगर पालिका परिषद सहायक अधिकारी एवं सभी पदाधिकारी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »