राम जन्मभूमि मन्दिर आंदोलन में रानीगंज क्षेत्र का भी रहा योगदान – दयाशंकर यादव
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
अक्टूबर 1990 में कार्यसेवा में जनपद अमेठी के रानीगंज क्षेत्र के भाजपा ,संघ, बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता पैदल चलकर कार्यसेवा आंदोलन में भाग लिए उन्ही में से एक कारसेवक जो कि अमेठी जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रह चुके हैं I उन दिनों के संस्मरण को याद करते हुए दयाशंकर यादव ने बतााया कि उस समय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने दम्भी घोषणा किया था कि अयोध्या में परिंदा पर नही मार सकता ।
विश्व हिंदू परिषद के आवाह्न पर क्षेत्र से एक जत्था कार्यसेवा के लिए तैयार हुआ जिसमें हमारे साथ मंधारा सिंह , राजकुमार मिश्र,जगमोहन सिंह, बाबादीन बारी, राधेश्याम मौर्य, श्यामसुंदर मौर्य शामिल रहे। हम सभी लोग मटियारी घाट पार करके तीन दिन पैदल चल कर पुलिस से बचते हुए मानापुर अयोध्या पहुँच गए I
अगले दिन कार्यसेवा होनी थी । लेकिन मानापुर में और कारसेवक दूसरे प्रदेशों के भी मिल गए, वहीं पर केंद्रीय पुलिस बल ने हम लोगो को गिरफ्तार कर लिया । वहां से सड़क मार्ग से नैनी कह कर ले चले । लेकिन रात्रि 02 बजे हम लोगो को सड़क पर जबरदस्ती उतार दिया। वही से हम लोग पुनः कार्यसेवा के लिए प्रस्थान किया तो प्रतापगढ़ में देलहुपुर थाने में गिरफ्तार कर लिया गया ।
वहां से अस्थायी जेल किसान इंटर कालेज मान्धाता में रखे गए, पुनः वहां से रात में हम लोगो को अस्थाई जेल चिलबिला पॉलिटेक्निक कालेज प्रतापगढ़ में कार्यसेवा होने तक हम लोगो को रखा गया । वही कार्यसेवा में कारसेवकों के शहीद होने का खबर समाचारपत्रों के माध्यम से प्राप्त हुआ।
श्री यादव ने बताया कि हम लोग भी अपने को सौभाग्यशाली मानते है कि गिलहरी के तरह रामकाज में योगदान दे सके । जब आज राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है तो बरबस वे सपाई, कांग्रेसी सरकारों के दमनकारी यातनाएं स्मरण हो आती है।