महिला विधायक ने सदन में रो-रो कर पति के लिए माँगा न्याय
1 min readलखनऊ।
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में उस समय एक अजीबोगरीब दृश्य दिखाई दिया, जब योगी सरकार से न्याय की मांग करते करते महिला विधायक सदन में ही रो पड़ी। सदन में रोने वाली महिला कोई और नहीं अमेठी से सपा विधायक महराजी देवी थी। इनके पति सपा सरकार मे खनिकर्म विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं। महराजी देवी ने सदन में कहा कि आज हम विधायक हैं इसके लिए अखिलेश भैया को धन्यवाद और योगी सरकार से विनती करते हुए कहा कि हम पढ़े-लिखेेे नहीं क्या हमारी नहीं सुनी जाएगी। मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करतेेे हैं कि मेरे पति 5 वर्षों से जेल में है, इस मुकदमे में उन्हें फंसाया गया है उसके चार अन्य आरोपी जेल से छूट गए ।लेकिन केवल इन्हें सजा हुई है ,जबकि आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार हुई है और अपने बयान से पलट दी गई है I लेकिन इसके बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि मेरे पति द्वारा जो भी गलती की गई है,उसके लिए हम माफी मांग रहे हैं ।उन्हें जेल से छोड़ा जाए। मेरे दो बेटे एक बेटी है जिनकी शादी भी होना अभी बाकी है ।मेरा स्वास्थ्य भी सही नहीं रहता है । इतना कहकर महिला विधायक महराजी देवी फफक फफक कर रोने लगी । बताते चलें की गायत्री प्रसाद प्रजापति विभिन्न मामलों से बरी हो चुके हैं लेकिन दुष्कर्म के मामले में वह आज भी जेल में हैं दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला बयान से पलटने के बाद खुद भी सलाखों के पीछे है सपाइयों का मानना है ऐसे ही महिला जो कोर्ट में झूठा बयान देती है और पलट जाती है इस पर विश्वास करना कहां तक उचित है सरकार को चाहिए गायत्री प्रसाद प्रजापति को रिहा कर दें अगर नहीं करती तो यह बदले की कार्रवाई है । अब देखना है पूर्व मंत्री की विधायक पत्नी के सदन में मुख्यमंत्री व सरकार से माफी मांगने और रोने का कितना असर होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि सरकार इस पर क्या विचार करती है ।