उपनिदेशक उद्यान अयोध्या जाँची उद्यान विभाग की योजनाओं जमीनी हकीकत
1 min readअमेठी I
जिले में उद्यान विभाग द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का जमीनी हकीकत देखने उपनिदेशक उद्यान, अयोध्या मण्डल जिले में पहुंचे। गौरतलब हो कि उपनिदेशक मण्डल अयोध्या गीता द्विवेदी द्वारा विकास खण्ड भादर के ग्राम नगरडीह में चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमें किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी। उसके साथ ही रा कृ वि योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों को नैफेड द्वारा आपूर्तित टमाटर का बीज कुल 13 कृषको को दिया गया। इसके साथ ही साथ उपनिदेशक द्वारा ग्राम भुजकुँवर विकास खण्ड भादर में सत्यनरायन मिश्र के यहाँ लगे केला की खेती का द्वितीय वर्ष का स्थलीय निरीक्षण किया। राजकीय पौधशाला भादर का निरीक्षण कर प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तदोपरान्त ग्राम नगरडीह में आवश्यक कलावती सिंह, रामसजीवन सिंह, जगन्नाथ सिंह, कालिका सिहं, धर्मराज मौर्य, रामबहारे मौर्य एवं प्रमोद मौर्य के यहाँ लगे मिनी स्प्रिंकलर का निरीक्षण किया।
कृषकों द्वारा बताया गया कि सूक्ष्म सिंचाई पद्धति द्वारा सिचाई करना बहुत ही आसान और उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। चौपाल मे लगभग 50 कृषकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी, अमेठी रणविजय सिंह, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक संजय यादव व योजना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव उपस्थित रहे।