CRIME NEWS : हत्या और लूट की घटनाओं से व्यापारी आक्रोशित,दो दिन में खुलासे की मांग
1 min readREPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS I
साल 2023 के आखिरी सप्ताह में हत्या और लूट की तीन घटनाओं को लेकर व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। रविवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में व्यापारियों ने पुलिस से दो दिन के भीतर खुलासे की मांग की। चार दिन पहले संग्रामपुर थाना क्षेत्र की विशेषरगंज बाजार में एक सर्राफा व्यवसाई को लूटने के बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर लाश एक मकान के सामने फेंक दी थी।
पिछले चौबीस घंटे के भीतर पेट्रोल पंप मालिक और गल्ला व्यापारी के साथ छः लाख रुपए की लूट हुई है। दिसम्बर में ही टीकरमाफी में एक सर्राफा की दुकान में लगभग दो लाख रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस एक भी घटना में हत्यारों और बदमाशों के बारे में सुराग नहीं लगा पाई है।
रविवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के कार्यालय पर हुई बैठक में व्यापारियों ने घटनाओं की तीखी निंदा की और दो दिन के भीतर खुलासा न होने पर आन्दोलन का अल्टीमेटम दिया है I
लूट के खुलासे के लिए दिन भर दौड़ी दो पुलिस टीमें
शनिवार की देर शाम गल्ला व्यापारी मिहिर जायसवाल के साथ हुई चार लाख रुपए की लूट की घटना में पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने दो पुलिस टीमें गठित करते हुए कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी को चौबीस घंटे के भीतर घटना के खुलासे और बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। दोनों टीमें रविवार को दिन भर हाथ पांव मारती रहीं, परंतु बदमाश पकड़े नहीं जा सके।
पुलिस ने दर्ज की अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट
शनिवार देर शाम अमेठी -धम्मौर मार्ग पर स्थित श्री का पुरवा के पास हुई लूट में पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासें के लिए एस ओ जी सहित चार टीमें लगी हुई है।
व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर बाइक सवार बदमाशों ने चार लाख रुपए लूट की चर्चा रविवार को दिन भर चर्चा में रही। हर व्यक्ति घटना के बारे में जानने की कोशिश करता नजर आया।
कोतवाली क्षेत्र के भेंटुआ ब्लाक के पास शनिवार देर शाम अमेठी कस्बा निवासी गल्ला व्यापारी मिहिर जायसवाल अपने एक दोस्त के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि की फ्लोर मिल से बेचे हुए गल्ले की ब्रिक्री से मिले चार लाख रुपए लेकर बाइक से अमेठी लौट रहा था।
भेंटुआ ब्लॉक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी मिहिर पर लाल मिर्च पाउडर झोंक दिए।
मिर्च पाउडर पड़ते ही व्यापारी अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़ा इसके बाद बदमाशों ने तमंचा सटाकर बैग में रखा चार लाख रुपये और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी और सीओ लल्लन सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।
पीड़ित की तहरीर पर बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों पर 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।एसओजी सर्विलांस सहित पुलिस की चार टीमें लगाई गई है। वहीं कुछ लोगों से पूछा ताछ जारी है।