CRIME NEWS: कार सवार बदमाशों ने छात्रा का किया अपहरण,हाइवे पर छोड़कर हुए फरार,पुलिस ने शुरू की जांच
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले में कल शाम स्कूल से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा का पहले तो कार सवार बदमाशों ने अपहरण किया उसके बाद उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए लखनऊ वाराणसी हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए।
घर पहुंची छात्रा ने परिवार को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पिता ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल घटना के बाद परिवार पूरी तरह से डरा सहमा हुआ है।
दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहाँ गुन्नौर गांव के रहने वाले श्रीकांत यादव की 12 वर्षीय बेटी साक्षी यादव गांव से तीन किलोमीटर दूर पूरे पतई गांव स्थित भारत पब्लिक स्कूल में पढ़ती है।कल शाम चार बजे साक्षी स्कूल से निकली और साइकिल से अपने घर जाने लगी।
साक्षी अभी गांव के पहले पूरे लुहारन गांव के पास पहुँची ही थी कि कार सवार चार अज्ञात बदमाश पहुँचे और साइकिल को गड्ढे में फेंक साक्षी को कार में बैठाकर आंख में पट्टी बांधते हुए हाइवे की तरफ निकल पड़े।
करीब 25 किलोमीटर जाने के बाद बदमाश साक्षी को हाइवे पर उतारकर फरार हो गए।एक छोटी बच्ची को अकेली देख स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुँची और छात्रा को मुसाफिरखाना थाने पहुँची जहाँ से मुसाफिरखाना पुलिस उसे लेकर घर पहुँची और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
आज दोपहर पिता श्रीकांत यादव ने थाने में जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दी।शिकायत मिलने के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है।
बदमाशों ने बेटी का किया अपहरण-पीड़िता के पिता
वही पीड़िता के पिता श्रीकांत यादव ने कहा कि कल उनकी बेटी स्कूल से घर आरही थी कि कार सवार चार बदमाशो ने उसका अपहरण किया और हाइवे पर ले जाकर सुनसान इलाके में छोड़ दिया। बदमाश असलहे के बल पर उसको और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
परिवार को जान से मारने की दी धमकी- पीड़ित छात्रा
वही छात्रा में कहा कि जब वो लुहारन का पुरवा गांव के पास पहुँची तो पीछे से एक गाड़ी आई और उसमें से दो लोग उतरे और एक ने कपड़े से उसके आंखों पर पट्टी बांध दी और जबरजस्ती गाड़ी में बैठा लिया।गाड़ी में उन लोगो ने मेरे परिवार के बारे में पूछा और पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी।
घटना पर बोले थाना प्रभारी
वही पूरे मामले पर एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है।आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।मौके पर पुलिस पुलिस टीम को भी भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।