सुशासन दिवस पर अमेठी में वितरित किए गए हजारों कंबल
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मंत्री अमेठी सांसद दीदी स्मृति जुबिन इरानी की प्रेरणा से उत्थान सेवा संस्थान द्वारा अमेठी के 23 स्थान पर कैंप लगाकर सुशासन दिवस के अवसर पर हजारों गरीबों में कंबल का वितरण किया गया।
जिसमें सलोन में अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता द्वारा गौरीगंज स्थित सरकारी अस्पताल एवम वृद्ध आश्रम में भी कंबल व आवश्यक सामान जैसे पानी की टंकी,वाटर प्यूरीफायर कैशरोल सहित कई प्रकार का सामान का वितरण किया गया ।
कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।सुशासन दिवस प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है।प्रत्येक वर्ष सुशासन दिवस पर अमेठी सांसद द्वारा जरूरतमंदों में कंबल फल आदि का वितरण कराया गया है।
वितरण कार्यक्रम में सलोन विधायक अशोक कोरी जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा सुधांशु शुक्ला जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री भवानी दत्त दीक्षित जिला उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा उत्थान सेवा संस्थान शंकर भगत सिंह मंडल अध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि व प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।