अटल जी के सुशासन एवं आदर्श हम सबके लिए अमूल्य धरोहर – शंकर गिरी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
भारत रत्न से सुशोभित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी लोकतांत्रिक व मानवतावादी मूल्यों की प्रतिमूर्ति थे।वह सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे।उनके दिखाए आदर्श हम सबके लिए अमूल्य धरोहर है।यह बाते भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरी ने भाजपा के जिला मुख्यालय पर पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की 99 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा मोदी सरकार अटल के सुशासन के सपने को साकार कर रही है,अटल जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा, 43 वर्ष पहले उनकी कही बात सत्य साबित हुई है।भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा मां भारती के लाल अटल जी विराट व्यक्तित्व के धनी थे।
वह राजनीति के अजातशत्रु थे।वक्ताओं ने उनके करिश्माई व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा अटल जी विश्व पटल पर चमकते हुए सितारे और आदर्शो की प्रतिमूर्ति थे।इस दौरान वक्ताओं ने अटल जी की कविताओं का संस्मरण किया।इसके पहले मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह रघुवंशी ने बताया कि अटल जी की 99 वीं जयंती जिले के सभी बूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा की।संचालन जिला महामंत्री सुधांशू शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक प्रभात शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भवानीदत्त दीक्षित पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा बाजपेई जिला उपाध्यक्ष गिरी शुक्ला जिला मंत्री अशोक मौर्य जिला मंत्री नीलम भारती मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव मंडल अध्यक्ष शंकर भगत सिंह जिला महामंत्री केशव सिंह जिला मंत्री मनोज जायसवाल जिला महामंत्री भागीरथी मौर्य वरिष्ठ भाजपा नेता दलजीत सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय मंडल प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।