बुझ गया घर का चिराग—- इकलौते पुत्र की हादसे में मौत
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के भांवरकोल थाने क्षेत्र के भांवरकोल- निवासी कोई सत्रह वर्षीय बालक अमित कुमार यादव पुत्र शिवबहादुर यादव आज पांच बजे से लगभग अपने रोटावेटर लगे ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था कि दुर्भाग्यवश वह आगे की ओर गिर पड़ा ।जिससे बड़े पहिए से दबकर मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
समाचार लिखने के समय तक स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पहुंचे । उन्होंने बताया कि अभी मृत बालक के पिता को बुलाया गया है। मौके पर उनसे बातचीत करके ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
बताया जाता है कि पहले उसका पिता ही चला रहा था।तेल कम होने के कारण वह तेल लाने चला गया और इधर वह लड़का ट्रेक्टर चला दिया और आगे की ओर गिर कर रोटावेटर में फंस गया। समाचार लिखने तक विधिक कार्यवाही चल रही थी।
छत की कुंडी से लटकी मिली छात्रा
जिले के भांवरकोल थाने क्षेत्र के ग्राम पंचायत वीरपुर में आज कोई दोपहर में चौदह वर्षीय बिट्टू ऊर्फ प्रीति यादव पुत्री सुभाष यादव कक्षा आठ की छात्रा ने किसी कारण वश कमरे की पंखे की कुंडी से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बताता जाता है घटना के समय घर की अन्य सदस्य घर में ही दूसरी जगह किसी बरामदे में थे। उसी समय घर के कोने के कमरे में प्रीति यादव गयी और पंखे की कुंडी से कपड़े के सहारे लटकर जान दे दी। घटना के समय जरा सी चिल्लाहट की आवाज आवाज आयी तो महिलाएं दौड़ कर कमरे की ओर गयीं और जाकर देखी कि वह लटक कर मर हुई है।
आनन फानन में उससे उतार गया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंची।शव का पंचनामा कर के उसका जल प्रवाह कर दिया गया।प्रीति ने आत्म हत्या क्यों किया,अभी तक कोई बता नही पा रहा है।