तंबाकू मुक्त घोषित हुआ रायबरेली
1 min read
REPORT BY SATISH SHUKLA
RAYBARELI NEWS I
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में एफजी कॉलेज ऑडिटोरियम मैं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद रायबरेली को तंबाकू धूम्रपान मुक्त घोषित करने हेतु जनपद रायबरेली को तंबाकू धूम्रपान मुक्त घोषणा पत्र का अनावरण फीता काटकर किया गया। सभी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद रायबरेली को तंबाकू धूम्रपान मुक्त घोषित करने में सराहनीय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए आप सभी आगे भी प्रयास जारी रख जनमानस की सहभागिता के साथ संकल्पबद्ध रहते हुए अनवरत कार्य करते रहे।
सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा एनसीसी कैडेट ,प्रशिक्षु एएनएम को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद का किसी भी प्रकार से सेवन न करने एवं तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को किसी प्रकार का सहयोग न करने की शपथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा ग्रहण कराई गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार एवं उत्तर प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग से गिरी विकास संस्थान लखनऊ के सर्वे के आधार पर तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद के उपयोग न करने में प्रदेश में जनपद रायबरेली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
कार्यवाहक मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार द्वारा कहा गया कि आप अपने आप को स्वस्थ रखते हुए समाज को आगे ले जाने का कार्य करते हैं क्योंकि तंबाकू ,पान ,मसाला, गुटका का सेवन कर आप अपना और अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण नहीं कर पाएंगे। गैर संचारी रोगों का पता लगाने में समय लगता है जो लोग तंबाकू धूम्रपान का प्रयोग करते हैं। वह इसके शिकंजे में जल्दी आ जाते हैं जिस आयु से पहले ही उनकी मृत्यु हो सकती है।
राज्य सलाहकार सतीश त्रिपाठी ने बताया की समस्त शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों को बेचना एक दंडनीय अपराध है क्योंकि आज के युवा को इस तंबाकू जैसे नशे से दूर रखना ही हम सब का एक ही संकल्प है हमारे आने वाली पीढ़ी को तंबाकू जैसे नशे से बचा सके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का आज का युवा आए दिन शिकार होता जा रहा है।
क्षेत्रीय समन्वयक पुनीत श्रीवास्तव द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के अंतर्गत तंबाकू धूम्रपान मुक्त की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से फैक्शीट को दर्शाया गया। नोडल अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार द्वारा कार्यशाला में उपस्थित हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला सलाहकार पूनम यादव द्वारा बताया गया कि तंबाकू धूम्रपान मुक्त रायबरेली घोषित होने के उपरांत भी हमें आगे कार्य करते रहना है। हमें लगातार समाज को लेकर एनफोर्समेंट करते रहना है जिससे रायबरेली पूर्णिया तंबाकू मुक्त घोषित रहे।
हमें प्रयास के साथ सभी को जागरुक करते हुए जुर्माना कर अपने-अपने संस्थानों कार्यालय को तंबाकू मुक्त रखना है। इस अवसर पर डीएस अस्थाना, अंजली सिंह एसके पांडे ओमप्रकाश संजीव गुप्ता विनय पांडे अनूप पांडे श्रीजीत श्रीवास्तव समस्त अधीक्षक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।