17 दिसंबर से श्री राम कथा का आयोजन
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पूज्य प्रेमभूषण जी महाराज कल यानी 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक लखनऊ में अपनी रसमई वाणी से श्री राम कथा गायन कर लोगो को निहाल करेंगे ।
गोमती नगर विस्तार फेस टू में सीएमएस स्कूल के निकट स्थित कथास्थल में नित्य अपराह्न 3:00 से 6:00 तक कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा के आयोजक अवध क्षेत्र ,भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक राजीव मिश्रा ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें प्रेमभूषण जी महाराज की वाणी में कथा सुन लोगों को पुण्य लाभ होगा ।
इस बार की कथा का आकर्षण 25 दिसंबर को एक कथा अटल जी के नाम भी है जो की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई को समर्पित रहेगी।