कौशल शिविर में भाग लेने गाजीपुर से तेरह कन्याओं का दल पहुंचा सुल्तानपुर
1 min read

REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
तेरह कन्याओं का दल गाजीपुर से प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में भाग लेने सुल्तानपुर पहुंच गया है। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश द्वारा सुल्तानपुर में 13 दिसंबर से 17 तक विराट कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया है ।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को और अधिक जागरूक करना, सक्षम और राष्ट्रभक्त बनने के लिए प्रेरित करना है। पूरे प्रदेश से लगभग 8000 कन्याएं भाग लेंगी ।इन कन्याओं की आयु 13 से 30 वर्ष के बीच होगी। गाजीपुर के दल की नेतृत्व कर्ता युवा प्रकोष्ठ गाजीपुर की प्रतिनिधि रोली सिंह और आंचल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी छोटी बहनों को फैशन परस्ती और गलत रास्ते पर से हटाना है ।
अतः समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध नारियों को तैयार करना है। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि प्रभाकर सक्सेना ने बताया पकि आज नारियों को अपनी प्रतिभा योग्यता और गुण को श्रेष्ठ कार्यों में पलगाने की आवश्यकता है ।सीता, सावित्री, रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं और महापुरुषों को इन्हें अपना आदर्श बनना चाहिए ।
गायत्री परिवार शाखा गाजीपुर के प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागी बहनों कन्याओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

