अटेवियन्स ने पेंशन आंदोलन में तन मन धन से पेंशन आंदोलन में सहयोग करने का लिया संकल्प
1 min read
REPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS।
गुरुवार को रामाशीष सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि /संकल्प दिवस के रूप में बीआरसी प्रांगण जामों एवं भादर में मनाया गया। सभी अटेवियन्स ने पेंशन आंदोलन में तन मन धन से पेंशन आंदोलन में सहयोग करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का नेतृत्व अटेवा अमेठी जिला महामंत्री अजय कुमार मौर्य ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी जामों श्री शोभनाथ यादव जी ने किया। कार्यक्रम में जिले व ब्लाक के समस्त अटेवा पदाधिकारियों ने प्रतिभाग कर रामाशीष जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
कार्यक्रम में सुशील कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष अटेवा जामों, सर्वेश प्रताप सिंह जिला संगठन मंत्री अटेवा अमेठी, प्रवीन द्विवेदी ब्लाक उपाध्यक्ष अटेवा जामो, रामलखन, श्रवण कुमार,दीपक कुमार मौर्य ब्लाक महामंत्री अटेवा जामों, सर्वेश कुमार, रणजीत कुमार ब्लाक उपाध्यक्ष अटेवा जामो
हरिश्चंद्र, रामकुमार, अमरेंद्र प्रताप, हरिकेश यादव जिला संयुक्त मंत्री अटेवा अमेठी, उमाशंकर उपाध्याय, महेंद्र पाठक, जीतलाल, चूड़ामणि उपाध्याय, राहुल कुशवाहा, नरोत्तम तिवारी, राहुल कुशवाहा, अभिनव त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार- ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक, रोहित पाल, शिवदत्त यादव, श्यामचन्द मिश्र ,हेमन्त पांडेय, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, अनिल चौरसिया, लालजी, विजय कुमार तिवारी, मो. शकील, रिजवान आदि शिक्षक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बी आर सी भादर में भी अटेवा ने श्रद्धांजली- संकल्प सभा आयोजित की और शहीद रामाशीष सिंह को याद कर जिलाध्यक्ष मंजीत यादव ने कहा कि उनकी सहादत को ब्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। ओ पी एस लागू होने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष देवांशु सिंह, रोहित प्रताप सिंह, सुशील कुमार, संजीव भारती, विजय प्रताप यादव, रंजीत यादव आदि उपस्थित रहे।