प्राणी उद्यान लखनऊ ने शुरू की party on wheels स्कीम
1 min read
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ के 102 वें स्थापना दिवस 29 नवंबर के अवसर पर प्राणी उद्यान लखनऊ में party on wheels का शुभारंभ किया गया था। पार्टी ऑन व्हील्स की प्रथम बुकिंग शालिनी सिंह द्वारा बेटी दूर्वा की बर्थडे पार्टी हेतु की गई ।
शालिनी सिंह ने प्राणी उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर पार्टी ऑन व्हील्स की बुकिंग करते हुए कहा कि प्राणी उद्यान लखनऊ द्वारा party on wheels आरंभ किया जाना सराहनीय कार्य है। इस प्रकार का कार्य करने वाला यह प्रथम प्राणी उद्यान है एवं आशा व्यक्त की प्राणी ध्यान लखनऊ इस प्रकार के नए-नए कार्य भविष्य में भी करता रहेगा ।
प्राणी उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने शालिनी सिंह को पार्टी ऑन व्हील्स की प्रथम बुकिंग करने हेतु धन्यवाद दिया। प्राणी उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने बताया party on wheels की बुकिंग के लिए बुकिंग धनराशि Rs 5100 की है। 31 दिसंबर तक बुकिंग करने वालों को ₹2000 की छूट दी जाएगी।