हिंदू व मुस्लिम और बौद्ध धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार कराया गया 191 जोड़ों का सामूहिक विवाह
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के तहसील मुख्यालय तिलोई स्थित बाबू महिपति सिंह फार्मेसी कॉलेज परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा0 हरिओम ने प्रतिभाग किया।
प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवदंपतियों और मौजूद जनमानस को बताया कि इस विवाह के तहत 10000रु की गृहस्थी की सामग्री दी गई तथा ₹35000 की नगद धनराशि लड़की के खाते में भेजी जा रही है।कार्यक्रम में 208 पंजीकृत जोड़ों के सापेक्ष, 24 अल्पसंख्यक,9 बौद्ध सहित कुल 191 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
प्रमुख सचिव डा0 हरिओम ने कहा कि यह प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहुत ही प्रिय योजना है उनका कहना है कि हर गरीब परिवार इस योजना का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा कि आज मुझे अपने गृह जनपद में आकर बहुत अच्छा लगा।
इस मौके पर तिलोई प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी दिग्विजय कुमार सिंह सहित अन्य समाज कल्याण के उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वर- वधू व उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आप सबका जीवन सुखमय व्यतीत हो अपने परिवार के साथ खुश रहे।और यह रिश्ता जन्म जन्मांतर का रहे।
जिला विकास अधिकारी ने योजना के बारे में दी जानकारी
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गरीब परिवार की पुत्रियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना में सरकार के तरफ से ₹51000 प्रत्येक जोड़े के ऊपर खर्च किए जाने का प्राविधान है, जिसमें 35000 रुपए सीधे उनके खाते में ₹10000 की सामग्री, तथा ₹6000 उनकी व्यवस्था पर खर्च किए जाते है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, नलिन राज,बीडीओ तिलोई विजय अस्थाना, सीओ तिलोई डा अजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्याम मूर्ति यादव,तिलोई प्रधान अमिता गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह ने किया।