स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित
1 min readREPORT BY GOPAL CHATURVEDI
MATHURA NEWS।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा पोक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एडवोकेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया।उत्तर प्रदेश सरकार के अभियोजन निदेशालय के अपर पुलिस महानिदेशक दिपेश जुनेजा द्वारा जारी किए प्रशस्ति पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 02 वर्षीय कार्य योजना के दौरान 25 मार्च 2020 से 31 जुलाई 2023 के मध्य पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत वादों का कुशल एवं दक्ष अभियोजन करते हुए आप द्वारा तीन मामलों में अभियुक्तगणों को मृत्यु दंड से दंडित कराया गया।यह अभियोजन के प्रति आपकी उत्कृष्ट समर्पण कार्य दक्षता और उच्च कोटि के विधिक ज्ञान को प्रदर्शित करता है।
इस कार्य के लिए आपकी भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है।
उत्तर प्रदेश अभियोजन निदेशालय द्वारा जारी किए गए इस प्रशस्ति पत्र को आज जिला मुख्यालय पर संयुक्त निदेशक अभियोजन चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा दिया गया।इस अवसर पर चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा अलका उपमन्यु स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट के द्वारा जिले में उच्च स्तरीय विधिक कार्य किया गया है।महिला व बच्चों के अपराध में उनकी कार्य दक्षता के लिए वह समय-समय पर जिला प्रशासन, कमिश्नरी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित भी होती रही है।
इस उच्च कार्य के लिए पहले पुलिस पुलिस विभाग के महानिदेशक एवं गृह सचिव संजय प्रसाद द्वारा पुलिस मेडल भी देकर सम्मानित किया गया था। उन्हें यह तीसरा प्रशस्ति पत्र उत्तर प्रदेश सरकार से मिला है, जो प्रशंसनीय है। वह एक ईमानदार कर्मठ सरकारी अधिवक्ता है।अत: उनके कार्यों की सराहना की जाती है।
स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र पुलिस विभाग, अभियोजन विभाग एवं मेरे अधीनस्थ सरकारी सहयोगी आदि सभी के विशेष सहयोग से मिला है।मैं सभी को धन्यवाद देती हूं।
ज्ञात हो कि अलका उपमन्यु, एन.यू.जे.आई. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमल कांत उपमन्यु (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट) की धर्मपत्नी हैं। अलका उपमन्यु को यह सम्मान मिलने पर ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने हर्ष व्यक्त किया है।साथ ही प्रभु से उनके उज्जवल व समृद्ध जीवन की मंगल कामना की है।