जल संरक्षण के तहत “जल मंगल” गोष्ठी के आयोजन
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जल संरक्षण के तहत “जल मंगल” गोष्ठी के आयोजन के दौरान आकाश वाणी लखनऊ और एफएम चैनल से बड़ी संख्या में आए मेहमानों की मेजबानी अर्जुन सिंह भदौरिया को करने का अवसर मिला।
इस गोष्ठी में रेडियो के एफएम चैनल 100.7 से प्रतिदिन सुबह 9 बजे प्रसारित होने वाले “बूंदों की न टूटे लड़ी” कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर जल संरक्षण में अपना योगदान देने वाले बड़ी संख्या में जल योद्धा भी शामिल हुए जो इस कार्यक्रम की बड़ी उपलब्धि रही।
गोष्ठी में आकाशवाणी से आए अतिथियों में कार्यक्रम अधिशाषी मीनू खरे, डा सुशील राय,विनयकुमार,ममता उपाध्याय तथा एफएम के आरजे (रेडियो जॉकी)अंजू शुक्ला, तरुश्री,शोभित गुप्ता, ऋचा श्रीवस्तवा,विनय कुमार के साथ गांव क्षेत्र के साथी रूबरू हुए।
गोष्ठी में बहुत ही रोचक और ज्ञान वर्धक जल संरक्षण से संबंधित जानकारियां ग्रामीणों को मिली। अंत में मेजबान अर्जुन सिंह भदौरिया आये अतिथियों का आभार प्रकट किया।
फोटो में “बूंदों की न टूटे लड़ी” कार्यक्रम की प्रतीक मानव श्रृंखला।