देशी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जिले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद हितेंद्र कृष्ण के निकट पर्यवेक्षण में 15 नवंबर 23 को उप निरीक्षक श्रीकांत यादव अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त, अपराधियों की तलाश, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
उस समय वे करीमुद्दीन बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर शेरमठ पुलिया अंडरपास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से ग्राम शेरपुर थाना भांवरकोल निवासी शिवम यादव पुत्र सुरेंद्र यादव उम्र लगभग 20 वर्ष को एक अदद रिवाल्वर देशी 38 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 38 बोर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक श्रीकांत यादव, कांस्टेबल रामराज,व शारदा प्रसाद उपस्थित रहे।