धनतेरस पर बाजारों में रही काफी भीड़, इसके साथ ही हुआ राम राज्याभिषेक
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कल धनतेरस को लेकर देर शाम तक बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ रही। इसके साथ ही जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत राम राज्याभिषेक संपन्न हुआ। बताते चले की राम राज्याभिषेक के लिए शाहनिंदा स्थित हनुमान मंदिर से एक जुलूस आरंभ हुआ।
जिसमें प्रभु श्री राम ,माता जानकी ,भैया लक्ष्मण ,भरत व शत्रुघ्न, कुलगुरु, जामवंत की एक सुंदर झांकी निकली ,जो पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए चौक सदर रोड धार नगर स्थित राम चबूतरे पर पहुंची ।जहां भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालु उमड़ पड़े।
जय श्री राम के उद्घोष के साथ ही राम का राज्याभिषेक संपन्न हुआ। यह राज्याभिषेक प्राचीन काल से चली आ रही रामलीला समिति द्वारा आयोजित किया गया था। इसके अंतर्गत धनतेरस के दिन बर्तन के दुकानों पर काफी भीड़ रही ।देर रात तक दुकान खुली रही और लोगों ने खरीदारी की ।
आज दीपावली को लेकर भी बाजारों में गहमागहमी देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन भी काफी चाक चौबंद रहा तथा पुलिस की गाड़ी बाजारों में घूमती दिखाई पडी।