मानव जाति के आदर्श हैं अयोध्या के राजा भगवान श्रीराम- धीरेन्द्र सिंह
1 min readLOK REPORTER
AMETHI NEWS I
कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई- अमेठी में दीपावली के त्योहार के शुभ- अवसर पर रंगोली, निबन्ध, पोस्टर एवं खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी।
निबन्ध प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर में आरती- प्रथम, ललिता- द्वितीय, शिवांशी- तृतीय, प्राथमिक स्तर में शनि गौतम- प्रथम, वन्दना- द्वितीय, वैष्णवी- तृतीय, एवं रंगोली प्रतियोगिता में आरती- प्रथम, शिवांशी- द्वितीय, ललिता- तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागी बच्चों को प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी बच्चों को बताया दीपावली के ही दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटे थे,उस दिन सभी नगर वासियों ने अपने- अपने घर पर दीपक जलाकर खुशियाँ मनायी थी, यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने विद्यालय की शिक्षिकाओं अमिता जायसवाल रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, एवं प्रभावती अनुचर व रसोईयों को उपहार व मिष्ठान देकर सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो०अशरफ ने भी विद्यालय पहुँचकर सभी शिक्षिकाओं व रसोईयों को उपहार देकर सम्मानित किया।