भ्रष्टाचार में लिप्त विद्युत विभाग के अधिकारी मस्त और जनता पस्त
1 min read
REPORT BY VPS KHURANA I
MATHURA NEWS l
जनपद में जनता की अनेकों शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है । विद्युत विभाग के निचले कर्मचारियों से लेकर बड़े अधिकारी,एस.डी.ओ., जूनियर व सीनियर अभियंता तक सभी की मिली भगत से भ्रष्टाचार फलफूल रहा है और आम जनता पिस रही है । लेकिन अधिकारी, मंत्री, मुख्यमंत्री तक किसी को आम जनता की परवाह नही है ।
कुछ दिन पहले ही एस.पी. शर्मा ने विद्युत विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की तो जांच बैठायी गयी, जांच में शिकायत सही तो पायी गयी किन्तु किसी पर कोई भी कार्यवाही नहीं है । विद्युत विभाग में भ्रष्टाचारियों की जांच करने के यदि क्षण अभियंता तो उन्होंने पाया बिना रिपोर्ट लगाए हुए क्षेत्रीय सहायक अभियंता की रिपोर्ट नहीं थी तब भी उन लोगों से 50-50 हजार रुपए लेकर डायरेक्ट लोड बढ़ा दिया गया I
ऐसा देखते ही अधीक्षण अभियंता नाराज हो गये और वह कॉलोनी का निरीक्षण कर बैठे, निरीक्षण में शिव शक्ति धाम व पूजा वाटिका, राधा कृष्ण धाम में अनेक खामियां पाई गई । इसके बाद विद्युत विभाग के डेढ़ महीने पुराने लगे खम्बों को उच्च अधिकारियों की मिली भगत से रात ही रात में गायब कर दिया गया।
सूत्र बताते हैं कि पावर कार्पोशन के अध्यक्ष डाॅ. आशीष कुमार गोयल ने एम.डी., आगरा चीफ व अधिशासी अभियन्ता मथुरा तलब किया है।
अब देखते हैं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर योगी सरकार का कार्यवाही रूप बुलडोजर कब चलेगा। ये अधिकारी अब तक सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा चुके हैं।