नव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
1 min readLOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इन दोनों अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मोहनगंज पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
हाल ही में मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोची में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार कर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई थी।
अभी वह मामला लोग भूल भी नहीं पाए कि दूसरा मामला भी पूरे पुट्टी मजरे कोची गांव में तैयार हो गया।मिली जानकारी के अनुसार पूरे पुट्टी मजरे कोची निवासिनी रूबी पत्नी अमरजीत पासी उम्र लगभग 21 वर्ष का विवाह प्रेम प्रसंग में 3 वर्ष पूर्व इन्हौना थाना क्षेत्र के सरैया सलारपुर गांव में हुआ था। जिसकी बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव बरामद हुआ।
सूचना पर पहुंची मोहनगंज की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में बीते शाम को मोबाइल फोन को लेकर किसी बात को विवाद हुआ था।
जिसमें पति ने पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया। वहीं दूसरी और मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मोहनगंज पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी से दूरभाष के जरिए बात करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो सकी।