हनुमान गढ़ी मंदिर पर आयोजित दुर्दुरिया कार्यक्रम में हज़ारों महिलाएं हुई शामिल
1 min read
LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जामों- वारिसगंज मार्ग पर गौरा ग्राम पंचायत में हनुमान गढ़ी का बहुत प्राचीन मंदिर स्थित है इसकी कई तरह की मान्यताएं भी हैं जो लोग सच्ची श्रद्धा से जो भी मांगते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है I
मंदिर के प्रबंधक उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री व गौरीगंज से पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परमपूज्य श्री संकट मोचन हनुमानगढ़ी गौरा मंदिर में हनुमान जयंती पर हनुमान लला की असीम अनुकंम्पा से व श्री 1008 स्वामी गया प्रसाद जी के आर्शीवाद से 4 दिवसीय पूजा अर्चना का कार्यक्रम तय हुआ है I
मंदिर प्रांगण में नव निर्मित मां वैष्णो के मंदिर पर 09 नवंबर दिन गुरुवार को विशाल दुर्दुरिया का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आई हज़ारों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई I
पूजा अर्चना के कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से पूर्व मंत्री ने कहा कि तीन वर्षों से ये कार्यक्रम चल रहा है जब से माता वैष्णो के मंदिर का निर्माण हुआ तब से दुखदूरिया का आयोजन होता चला आ रहा है I
आपकी सांसद आपके साथ कार्यक्रम में शामिल होना चाहती थी पर किसी जरूरी काम पड़ जाने की वजह से नही आ सकी पर अगली बार ओ आप सबके बीच आप सबके सहयोग प्यार पाकर पुनः आपके साथ इतने बड़े आयोजन में आपके साथ आपके बीच बैठ कर पूजन अर्चन करेंगी I
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा को मंत्री द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया I
तिलोई से भवानी दत्त दीक्षित,राकेश तिवारी,कृष्णा लाल तिवारी,,रिंकू तिवारी दरपीपुर,राजू,सहित मन्दिर के सहयोगी कार्यकर्ताओं में पुजारी धर्मेंद्र पाठक,संतोष उपाध्याय, अमरजीत सिंह,दद्दन सिंह,श्याम लाल मौर्या,व अखंड प्रताप सिंह सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।