किसानों को पोषण वाटिका के तहत सब्जी बीज वितरित
1 min read
LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा द्वारा सिंहपुर क्षेत्र के पूरे बैशन गांव में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के तहत पोषण वाटिका (किचेन गार्डेन) में उगाने के लिए महिलाओं में बीज वितरित किए गए।
इस अवसर पर महिलाओं को जागरूक करते हुए केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा रेनू सिंह ने बताया कि प्रत्येक गृहिणी का कर्तव्य है कि अपने परिवार को पौष्टिक एवं विष रहित भोजन तैयार करके दे जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बढ़िया रहे।
उन्होंने कहा कि केवीके द्वारा एक दर्जन से अधिक सामयिक सब्जी के बीजों की पोषण वाटिका के लिए किट उपलब्ध कराई जा रही है।इस बीज को पूरी तरह से ऑर्गेनिक तरीके से सड़ी हुई गोबर की खाद से अपनी किचेन गार्डेन (पोषण वाटिका) में तैयार करें।
डा रेनू सिंह ने कहा कि इन सभी के बीजों को चक्रानुक्रम में अपनी पोषण वाटिका में रोपित कर तैयार करती रहें और अपनी रसोई में रोज ताजी एवं शुद्ध सब्जियों का खाने में उपयोग करती रहें।
इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डा भास्कर प्रताप सिंह, डा देवेश पाठक और लाभार्थी महिलाएं मंशादेवी,निशा सिंह,अन्नपूर्णा,पिंकी,सुमन,राजवती,मनोरमा आदि महिलाएं मौजूद रही।