इफको के अधिकारियों की लापरवाही,किसानों को पड़ रही भारी, नहीं मिल रही खाद
1 min read

LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के तिलोई क्षेत्र की बंद पड़ी बी पैक्स राजापुर और बी पैक्स ढोढनपुर समिति को संचालित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही को देखते हुए नहीं लगता कि समितियों द्वारा किसानों को रवी की बुवाई के लिए ऋण व उर्वरक उपलब्ध करा पाएंगी।
क्योंकि सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद भी इफको के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दोनो समितियों को अथारिटी लेटर नहीं दिया गया है।जिसके चलते लाइसेंस प्रक्रिया ही अधर में है।
जानकारी के मुताबिक बीते कई वर्षो से बी पैक्स राजापुर और बी पैक्स ढोढनपुर का लाइसेंस निरस्त है और व्यवसाय बंद है जिससे किसानों को उर्वरक नहीं मिल पा रहे हैं ।
इसका सबसे बड़ा कारण लाइसेंस का न होने के साथ ही समिति का पैन और जीएसटी न होना बड़ी समस्या थी।बीते दिनों दोनो समितियों के संचालन के लिए इन समितियों से संबंधित किसानो ने क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से समितियों के संचालन कराए जाने की मांग की थी।
राज्य मंत्री के निर्देश पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने संबंधित बी पैक्स के सचिव से समिति के संचालन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।सचिव रवि शंकर द्विवेदी द्वारा पैन जीएसटी और समिति का पैड तैयार कर बीएससीएजी के अभिलेखों को संलग्न कर सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता अमेठी को 8 जुलाई 2023 को प्रेषित किया गया I
तत्पश्चात सहायक निबंधक कार्यालय से 12जुलाई को क्षेत्रीय प्रबंधक इफको अमेठी को समितियों को अथारिटी लेटर निर्गत करने का निर्देश दिया गया था परंतु तीन माह बाद भी अथारिटी लेटर नहीं दिया गया जिसके चलते इन समितियों को उर्वरक लाइसेंस नहीं जारी हो पा रहा है।
जानकारी के अनुसार बी पैक्स राजापुर में सदस्यता महाभियान में 205 तथा ढोढनपुर में 179 सदस्य बने हैं ऐसे में यदि इन समितियों के उर्वरक लाइसेंस नहीं बने हैं तो सदस्य किसानो को उर्वरक कैसे उपलब्ध हो पाएगी यह सवाल खड़ा हो गया है।
मामले पर इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक शिशुपाल से बी पैक्स राजापुर और ढोढनपुर के लिए अथारिटी लेटर दिए जाने में इतने विलंब के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्दी ही दोनो समितियों का अथारिटी लेटर जारी कर दिया जायेगा।