सीएम 13 अक्टूबर को अमेठी में, कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त व आईजी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
1 min readLOK REPORTER
AMETHI NEWS।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के 13 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हेलीपैड, जनसभा स्थल, पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं पूर्व ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे I