खास हलचल बालीवुड की______
1 min readPRESENTED BY KALIDAS PANDEY
MUMBAI NEWS ।
लाहौर 1947 के लिए आमिर खान ने सनी देओल और राजकुमार संतोषी के साथ अपनी ड्रीम टीम की तैयार…….
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर, 1947’ के लिए आमिर खान ने सनी देओल और राजकुमार संतोषी के साथ अपनी ड्रीम टीम तैयार कर ली है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) की मूवी रोस्टर में 17वीं रिलीज भी होगी। इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर आमिर खान जुड़े हैं, जबकि बेहतरीन फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी इस परियोजना का निर्देशन करेंगे।
फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर सनी देओल लीड रोल में होंगे। सनी, आमिर और संतोषी की इस तिकड़ी के साथ इस विशाल परियोजना पर सहयोग करते हुए, यह सिनेमा प्रेमियों और भारत के लोगों के लिए एक धमाकेदार फिल्म होने जा रही है।
राजकुमार संतोषी और सनी देओल इससे पहले “घायल,” “दामिनी,” और “घातक” जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर तीन हिट फिल्में दे चुके हैं। सनी देओल ने हाल ही में 500 करोड़ से अधिक की मेगा ब्लॉकबस्टर “गदर 2” के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
सनी देओल और आमिर खान के बीच अतीत में कॉम्पिटीटर के रूप में आइकोनिक बॉक्स-ऑफिस क्लैस हुआ है, जहां जीत दोनों की हुई। ये टकराव 1990 में देखी गई थी जब आमिर खान की दिल और सनी देओल की घायल एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं। फिर 1996 में राजा हिंदुस्तानी वर्सेज घातक के बाद 2001 में भारतीय सिनेमा का सबसे एपिक बॉक्स ऑफिस टकराव हुआ जब लगान उसी दिन गदर के साथ रिलीज़ हुई और अब पहली बार दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया है।
वैसे ‘लाहौर, 1947’ अपने आइकोनिक कल्ट क्लासिक, अंदाज अपना अपना के बाद आमिर खान और संतोषी के रियूनियन का भी प्रतीक है और उम्मीद की जा रही है कि सिनेदर्शकों के लिए यह फिल्म एक मेगा ट्रीट साबित होगी।
गर्ल चाइल्ड एडॉप्शन के लिए आवाज़ बुलंद करती म्यूजिक वीडियो ‘ओ पापा’
गर्ल चाइल्ड एडॉप्शन के लिए जन जागरूकता अभियान में शामिल निर्देशक अरुण कुमार निकम ने पिछले दिनों मुम्बई स्थित सहारा स्टार प्रेक्षागृह में म्यूजिक वीडियो ‘ओ पापा’ लांच किया। इस अवसर पर उपस्थित सिंगर रूप कुमार राठौड़, अभिनेता मनीष वाधवा, संगीतकार लेस्ली लुईस, प्रोड्यूसर मनोज देसाई, सिंगर काव्या जोन्स, नैषध देसाई, राजीव सुरति, भावना बेन पटेल, गणपत कोठारी, नंदकिशोर अग्रवाल, आर ए डालमिया, जयेशभाई मास्टर, रितु पंडित, आस्था जैन,नैषध देसाई, राजीव सुरति, भावना बेन पटेल, गणपत कोठारी, नंदकिशोर अग्रवाल, आरए डालमिया, जयेशभाई मास्टर, रितु पंडित, आस्था जैन मौजूद रहे I
प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने गर्ल चाइल्ड एडॉप्शन के लिए अरुण कुमार निकम के ‘ओ पापा’ सिंगल की सराहना की और उनके द्वारा जारी पहल का पूरे दिल से समर्थन किया और जनता से गर्ल चाइल्ड एडॉप्शन के अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। ‘ओ पापा’ का लॉन्च भारत में बालिका गोद लेने के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
निर्देशक अरुण कुमार निकम की प्रेरक यात्रा और इन प्रमुख हस्तियों के समर्थन ने एक आंदोलन के लिए मंच तैयार किया है जिसका उद्देश्य जरूरतमंद अनगिनत लड़कियों के लिए प्यार भरे घर उपलब्ध कराना है।
डॉ.मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम को मिला ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’
सुप्रसिद्ध समाजसेवी और केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम को कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’ समारोह में बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री उदित नारायण, निर्माता धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, दिलीप सेन, सुनील पाल, के के गोस्वामी मौजूद रहे I
अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, अली खान, रमेश गोयल, जीतेन्द्र कुमार तिवारी, जीनत एहसान कुरैशी, डांसर शिरीन फरीद, समाजसेविका सुंदरी ठाकुर और मधुमंगल दास की उपस्थिति में ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’ दे कर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि डॉ मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम , मुंबई के कांदिवली में अंजुमन ए नजमी दाऊदी भोरा जमात के सचिव हैं। अब तक श्री गोम को सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा उन्हें ‘गौ भारत भारती’ सम्मान, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उन्हें ‘वाग्धारा’ सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने भी राजभवन में डॉ. बीआर अंबेडकर पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया है। इसके अलावा डॉ मुस्तफा यूसुफ अली गोम को हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि ने भी ‘फेस ऑफ इंडिया’ अवार्ड दे कर सम्मानित किया है।