Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

बालीवुड की ताजा अपडेट _____

1 min read

REPORT BY KALIDAS PANDEY 

MUMBAI NEWS ।

 

जियो स्टूडियोज और रिलायंस एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं गैंगस्टर ड्रामा ‘पान पर्दा ज़र्दा’ 

रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमर एंड डूअर्स कंपनी के सहयोग से संकल्पित और निर्मित, जियो स्टूडियोज की नवीनतम प्रस्तुति हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर ड्रामा वेबसिरीज ‘पान पर्दा ज़र्दा’ की शूटिंग इन दिनों बड़े जोर शोर से चल रही है।

‘पान पर्दा ज़र्दा’ मध्य प्रदेश में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक गैंगस्टर ड्रामा वेब सीरीज़ है। एक ऐसी सम्मोहक कहानी जहां परिवार और प्रियजनों के बीच युद्ध की रेखाएं खींची जाती हैं और निष्ठाएं बदल जाती हैं, यह श्रृंखला पूर्णरूप से मनोरंजक होने का वादा करती है।

जाने-माने निर्देशक गुरमीत सिंह और शिल्पी दासगुप्ता के साथ-साथ रचनात्मक प्रतिभा के पावरहाउस स्टार्स मृगदीप सिंह लांबा, सुपर्ण एस वर्मा, हुसैन दलाल,अब्बास दलाल और राधिका आनंद के नेतृत्व में बन रहीं इस वेबसिरीज में मोना सिंह, तन्वी आज़मी, प्रियांशु पैंयुली,तान्या मानिकतला, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि जैसे ओटीटी के नामचीन कलाकार नज़र आएंगे।

 

कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’  समारोह सम्पन्न

मुम्बई की चर्चित स्वयं सेवी संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’  समारोह बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री उदित नारायण, निर्माता धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, दिलीप सेन, सुनील पाल, के के गोस्वामी, अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, अली खान, रमेश गोयल, जीतेन्द्र कुमार तिवारी, जीनत एहसान कुरैशी, डांसर शिरीन फरीद, समाजसेविका सुंदरी ठाकुर और मधुमंगल दास की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

दिलीप सेन, अली खान, रमेश गोयल, धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, अरुण बख्शी, अली खान, एसीपी बाजीराव महाजन की स्टेज पर उपस्थिति के साथ गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस समारोह में इन सभी विशिष्ट अतिथियों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ ब्राइट आउटडोर पब्लिसिटी के योगेश लखानी, सिंगर राजू टांक, ब्राइट आउटडोर पब्लिसिटी के योगेश लखानी, निर्देशक रंजन कुमार सिंह, पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल, एंकर डॉ भारती छाबरिया, गाँधीजी की वेशभूषा में पवन तोडी, पंडित रविन्द्र आचार्य, प्रियंक शाह, दीपक देसाई, लेखक पी के गुप्ता, फैजल अली खान, डॉ हर्ष  जोशी, आचार्य हरिओम शास्त्री, दिव्या पंडित, समीरा शेख, डॉ मुस्तफा यूसुफ अली, कबीना महारजन, सिंगर आशु वर्मा, श्याम सुंदर सोनी  को अवार्ड मिला I

डॉ स्मिता, मनोज खरे, कांतिलाल पटेल, रैपर हितेश्वर, रूपांशी सिंह, मालिनी बख्शी, गुरु मन्ना, धनंजय कुलकर्णी सोशल वर्कर, पीके गुप्ता, पूनम गिरी, सोनू , पूजा पाण्डेय, नरेश सिसोदिया, राजेश घायल, प्रियंका चौहान, गीतकार सुधाकर शर्मा, झारखंड से आये वरिष्ठ फिल्म पत्रकार व अधिवक्ता काली दास पाण्डेय सहित अन्य स्थानीय मीडियाकर्मियों को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। विदित हो

कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में अव्वल नम्बर पर जाने माने जाते हैं। इस अवार्ड समारोह के सफल आयोजन के बाद अब वो दिसंबर माह में निर्धारित बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड समारोह के 5वें सीज़न की तैयारी में लग गए हैं।

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’ 

अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र की चर्चित संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक व संचालक डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में भारतीय फिल्म जगत के मशहूर गायक उदित नारायण ने  वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’ देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को यह अवार्ड फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया I

राजश्री प्रोडक्शंस एक बार फिर अपने सिग्नेचर अंदाज में ‘दोनों’ के जरिये नए युग का रोमांस ला रही है…..!

राजश्री प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड अपनी 59वीं फिल्म ‘दोनों’ जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत कर रही है। राजवीर देओल, पलोमा और निर्देशक अवनीश बड़जात्या की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अवनीश एस बड़जात्या ने किया हैं, वहीं कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गीय राजकुमार बड़जात्या और अजीत कुमार बड़जात्या ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या ने किया है। राजश्री प्रोडक्शंस एक बार फिर अपने सिग्नेचर अंदाज में नए युग का रोमांस ला रही है, एक विशेष राजश्री प्रोडक्शंस की परंपरा है जिसे निर्माता सूरज बड़जात्या और निर्देशक अवनीश ने वर्षों से बरकरार रखने के लिए चुना है। राजश्री प्रोडक्शंस ने हमेशा से एक रणनीति बनाए रखी है कि शुरुआत में अपनी फिल्म को सीमित स्क्रीन पर रिलीज़ करती है और धीरे-धीरे स्क्रीन की संख्या बढ़ाई जाती है।

 

यह एक ऐसी प्रथा है जिसका पालन राजश्री प्रोडक्शंस ने ‘हम आपके हैं कौन’ से लेकर ‘ऊंचाई’ तक किया है। ‘दोनों’ को भी सीमित स्क्रीन पर ही प्रदर्शित किया जारहा है और जैसे-जैसे फिल्म रफ्तार पकड़ेगी, स्क्रीन की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी तो यह फिल्म पूरे देश में 273 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। राजश्री प्रोडक्शंस के 76 साल पुरे हो चुके हैं और ‘दोनों’  राजश्री प्रोडक्शंस की सेलिब्रेशन फिल्म है।

देश का सबसे पुराना प्रोडक्शन हाउस अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहा है क्योंकि अब राजश्री प्रोडक्शंस की चौथी पीढ़ी फिलवक्त इसके कमान को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »