वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्ग सेवा समिति के अंतर्गत गायत्री होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर द्वारा 29 एवं 30 सितंबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे विशिष्ट अतिथि अशोक पांडेय (पूर्व राज्यमंत्री )
अध्यक्ष राज्य अपदा एव सेवा विभाग / प्रवक्ता भारतीय जानता पार्टी, अरविंद त्रिपाठी ( पूर्व विधान परिषद सदस्य), एवं अभिनेता नवीन शर्मा उपस्थित थे।
इस मेले में डॉक्टर शरद चंद्र राय के द्वारा मरीजों को मुफ्त सलाह एवम दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। गायत्री होमियोपैथी में इस कार्यक्रम को रवि सिंह कुशवाहा द्वारा संचालित किया गया।
इस मेले में डॉ आकाश पांडेय , डॉक्टर अभिलाष मिश्रा, डॉ अंचल शर्मा, डॉक्टर प्रद्युम्न कुमार राय, डॉ रश्मीत कौर , डॉक्टर सुगंधा श्रीवास्तव , डॉक्टर कृष्णकांत , डॉक्टर अविनाश श्रीवास्तव , डॉक्टर आनंद दीपक एवम ब्लू लोटस हॉलिस्टिक का सहयोग प्राप्त है।
इसके साथ सेंट जॉर्ज होम्यो, डब्ल्यू एस आई प्राईवेट लिमिटेड, भार्गव प्राइवेट लिमिटेड, रिक्वेग एंड कंपनी, नेशनल प्राइवेट लिमिटेड, बर्नेड प्राईवेट लिमिटेड , बैग् एंड प्राईवेट लिमिटेड , बी. जैन ने भी सहयोग प्रदान किया ।