संदिग्ध परिस्थितियों दो बच्चों की गला काटकर हत्या, महिला फांसी से लटकती मिली
1 min read
अमेठी I
जिले में एक दर्दनाक घटना हुई जिसमे दो बच्चों व महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के ही कमरे में लटकता हुआ शव मिला है I शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के कुकहा गांव में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर स्वयं फांसी के फंदे से झूल गई।सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो सास ननका ने ग्रामीणों से गुहार लगाई ।गांव वाले मौके पर पहुंचे आवाज लगाई नहीं खुला तो ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी लोग भयभीत हो गए दोनो मासूमों निधि 4 वर्ष, रीतेश ढाई वर्ष का शव जमीन पर खून से लथपथ और महिला शीतला देई 28 रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटक रही थी दोनो बच्चों की नट्टी कटी हुई थी।शिवरतन गंज पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है गांव में सनसनी के साथ मातम का माहौल है।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लिया है।
महिला का पति धर्मराज उर्फ धर्मू लखनऊ में प्राइवेट ड्राइवरी करता है I
धरमू का दूसरा भाई आशाराम भी साथ रहता है।लेकिन वह भी लखनऊ में बहुत दिनो से रहता है। घटना का स्पष्ट कारण के बारे में अफवाहों का बाजार गर्म है।बताते हैं कि धर्मराज पांच वर्ष पहले पड़ोस के रामपुर गांव से शीतला देई को प्रेम विवाह कर लाया था इसके पूर्व भी साहब देई का दो जगह विवाह हुआ था जहां से छोड़ी छुट्टा हुई थी।
बोले अधिकारी
पुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने बताया कि मामला सुसाइड का लगा है I जिसमें महिला ने पहले अपने दो मासूम बच्चों का गला काटकर हत्या कर दी उसके बाद स्वयं फांसी लगा कर जान दे दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है I
[videopress X99rah3y autoplay=”true”]