लखनऊ, कानपुर समेत 22 जिलों में झमाझम बारिश,17 तक जारी रहने का अनुमान
1 min read

LOK REPORTER
UP NEWS।
विदाई की बेला में मानसून की सक्रियता ने सोमवार को यूपी के अधिकांश जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में रविवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश के कहर से प्रदेश में 27 लोगों की मौत हो गई और कई मकान गिर गए।
बाराबंकी में सैकड़ों लोग ऊपरी मंजिल और छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए । बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। लखनऊ में आधा दर्जन उड़ानें प्रभावित रहीं। मौसम विभाग ने 14 तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बाराबंकी तीन और हरदोई में चार की मौत बाराबंकी में दीवार गिरने पर उसके मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोरियां पूर्व में खेत गए किशोर की आकाशीय बिजली गिरने से जान चली गई। हरदोई में तीन और जलभराव में डूबने से एक की मौत हुई है। मुजफ्फरनगर में कच्चा मकान गिरने से युवती और रामपुर में मकान के मलबे में दबकर एक ग्रामीण की जान चली गई। वारणसी और मिर्जापुर में आकाशीय बिजली से चार लोगों की मौत हो गई।
उन्नाव में दो और कानपुर देहात में एक की मौत हो गई। खीरी के धौरहरा में कच्चा मकान गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। लखनऊ के रहीमाबाद में मकान गिरने से महिला और बिजली गिरने की दहशत से एक महिला की मौत हो गई। प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली से दो , जालौन में एक, अतिवृष्टि से कन्नौज में दो और अमेठी में एक, देवरिया में डूबने से एक की मौत हुई ।
17 तक बारिश जारी, बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 17 तारीख तक हल्की बारिश जारी रहेगी। 15 सितंबर तक राज्य में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने का भी अलर्ट है।