मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
1 min read
REPORTER -PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत कल 12 सितंबर 23 को थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर देर शाम माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसरी चट्टी हत्याकांड के आरोपी गण महरुपुर गांव के अफरोज उर्फ चुन्नू पुत्र फारुख खान, शहाबुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन और रहमान पुत्र शब्बीर अंसारी के आवास पर पहुंचकर कुर्की की नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने इस दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई ।बताते चलें कि 15 जुलाई 2001 को उसरी हत्याकांड हुआ था ।जिसमें तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर उसरी चट्टी पर गोलीबारी की गई थी। जिसके दौरान ग्राम संगराम जिला बक्सर निवासी मनोज राय की मौत हो गई थी ।
इस वर्ष मनोज राय के पिता ने मोहम्मदाबाद कोतवाली पर ठेकेदारी के मामले को लेकर हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई। उक्त मामले में उपरोक्त को आरोपी गण बनाया गया ।इस मामले में माननीय सीजीएम न्यायालय गाजीपुर के आदेश के अनुसार अभियुक्तों के हाजिर न होने पर न्यायालय ने 30 अगस्त 23 को 82 सीआरपीसी की कार्रवाई का आदेश जारी किया ।
न्यायालय के आदेश पर उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव सदल बल महरुपुर पहुंचकर अभियुक्त गणों के घर नोटिस चश्मा की कार्रवाई की ।इसके दौरान काफी हड़कंप मचा रहा ।जिसमें महिला व पुरुष पुलिस टीम शामिल रहे।