जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की लगातार उठ रही मांग
1 min readअमेठी I
जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की लगातार मांग उठ रही है I
विकासखंड की सड़कें दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं I
महाविद्यालय के प्रबंधक सड़क बनवाने को लेकर शांतिपूर्ण धरना देंगे I बीते कई वर्षों से इन पर कोई कार्य नहीं हुआ।विकास खंड बाजार शुकुल सबसे ज्यादा खराब सड़क इन्हौना-रुदौली मार्ग जहां पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है I क्योंकि बीते कई वर्षों से इस पर कार्य न कराए जाने से सड़क की दुर्दशा बहुत ही खराब हो चुकी है जगह-जगह गड्ढे सड़क पर कुछ दूर तक चलना भी मुश्किल है जबकि इन्हौना से लेकर रुदौली तक की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है हाल है कि सड़क रुदौली बॉर्डर तक ही बनना है जिसकी दूरी मात्र 15 किलोमीटर है इन्हौना से मन की दुर्दशा तो पूर्वांचल एक्सप्रेस बनने के बाद और भी खराब हो गई है I बरसात होने पर पता नहीं चल पा रहा है कि कहां पर सड़क है और कहां पर गड्ढा लोग पानी में गिर कर चोटिल हो रहे हैं I जनता द्वारा बार-बार अपने सांसद विधायक से मांग करने के बाद भी इस रोड की दुर्दशा सुधारने का नाम नहीं ले रही है I जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है I लोग अब सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं I
सड़क को दुरुस्त कराने के लिए विद्यालय प्रबंधक आए सामने यही करते हैं क्षेत्र के दशरथ देवी महाविद्यालय के प्रबंधक बृजेश तिवारी द्वारा उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना को ज्ञापन भेजा गया है जिसमें उन्होंने मांग की है कि 21 सितंबर को इन्हौना रुदौली मार्ग के पूरे उदनी मोड़ पर करीब 400 ग्रामीणों के साथ सड़क बनवाने को लेकर शांतिपूर्ण धरना देने की बात कही है जिसमें उन्होंने उप जिलाधिकारी से शांतिपूर्ण धरने के लिए अनुमति मांगी है जिससे लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाई जा सके और जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो लोगों को सुविधाएं मिल सके I