आखिर पुलिस को मिल ही गई सफलता,कर दिया खुलासा
1 min read
अमेठी I शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी घटनाओं पर लगाम लगाना पुलिस शुरू कर दिया है।इसी क्रम में स्थानीय थाने पुलिस ने रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के अंर्तगत प्रधान व कोटेदार के घरों में हुई लाखो की चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 20अगस्त की रात्रि ग्राम प्रधान लियाकत अली और 22 अगस्त की रात्रि बलापुर के कोटेदार सईद अहमद के अलग अलग दो घरों में चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में टीमों का गठन किया गया था।
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जिसके बाद रविवार की सुबह पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले. सोनू वनमानुष व. शनि कुमार और निरहु वनमानुष निवासी चमरी का पुरवा मजरे खंडासा थाना खंडासा जनपद अयोध्या को मंगरौली तिराहे पर पान की गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की निशानदेही पर चांदी की 14 अंगूठी व03 जोङी पायल, सोने की 01 अंगूठी पीली धातु व 15हजार हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलापुर कि कोटेदार व अकरा ग्राम प्रधान के घर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
अन्य चोरियो का भी पुलिस करेगी जल्द खुलासा
पुलिस ने बताया कि शेष अन्य चोरियों का भी खुलासा जल्द किया जाएगा।थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया की थाना क्षेत्र में कई घरों में चोरी हो गई थी। मामले में थाना पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी।
फिलहाल पुलिस की चुनौती कम नहीं हुई है I क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम अवश्य लगा है I पुलिस की इस धरपकड़ से चोरों में डर अवश्य बना दिया है I पीड़ितों को अपने- अपने घरों में हुई चोरी की घटना के खुलासे की उम्मीद अवश्य जग गई होगी ।