Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

शिक्षक की भूमिका में नजर आए जिलाधिकारी, छात्रों को दिया सफलता 

1 min read

 

अमेठी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निशुल्क कोचिंग प्रारंभ की गई है जिसमें आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पहुंचकर छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें सफलता के मंत्र बताएं। छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें, इससे आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था आपको लक्ष्य प्राप्ति में सही दिशा दिखाएंगी, किंतु मेहनत आपको ही करना है। उन्होंने छात्रों से कहा कि विषयों का गहराई से अध्ययन करें एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए पर्याप्त समय दें, जिससे आपको मन मुताबिक परिणाम मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है जो लोग कड़ी मेहनत करते हुए अपने समय का सदुपयोग करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बदले हुए पैटर्न के हिसाब से पढ़ाई करें साथ ही पढ़ाए गए पाठ्यक्रमों का बार-बार अध्ययन करें। कोचिंग व्यवस्था परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के हिसाब से आपका मार्गदर्शन अवश्य करेगी, परंतु आपका अध्ययन के प्रति ज्यादा समय देने एवं समर्पण भाव ही आपको सफलता दिलाएगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग संस्थान का संचालन सायं 3ः30 बजे राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज, अमेठी में किया जा रहा है तथा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 13 छात्र पेट परीक्षा, 03 छात्रों ने नीट, 02 छात्रों का एस0एस0सी0 में चयन हुआ है।

इस क्रम में वर्ष 2023-24 में निःशुल्क कोचिंग में यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0 के 143, नीट के 129, एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 के 11 एवं यू0पी0एस0एस0एससी0/एस0एस0सी0 के 57 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश लिया गया है। उक्त के क्रम में पात्र छात्र/छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है तथा आवेदन हेतु आवश्यक प्रपत्रों के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर पर संपर्क किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु पात्रता की शर्तों के तहत छात्र/छात्रा का अभिभावक जनपद का निवासी हो, छात्र/छात्रा का अभिभावक निर्धन व जरूरतमंद हो, नीट/जे0ई0ई0 हेतु कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र/छात्रा पात्र होंगे।

सिविल सेवा/पी0सी0एस0 परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण छात्र/छात्रा पात्र होंगे। एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 आदि परीक्षा हेतु शैक्षिक अर्हताएं सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदकों को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजलि सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »