सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 9 भैंसों की मौत
1 min read
सीतापुर ब्यूरो I
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले बरसात के दौरान आकाशीय वज्रपात में भारी पशु हानि हो की जानकारी मिल रहीं हैं I जिसमें आधा दर्जन से अधिक भैंसों के बिजली गिरने से मरने की खबर है I इस घटना से पशु पालकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है I
जिले में मिश्रिख क्षेत्र के आंटगढ़ी गांव में आज मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से नौ भैंसों की मौत हो गई है। एक अनुमान के मुताबिक इन 9 भैंसों की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा
इस गांव मे घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करवा रहे है। संबंधित पशुपालकों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मदद और पशु बीमा का लाभ दिलाए जाने की बात कर रहे हैं।