Crime news _____ लाखों का माल बरामद, तीन गिरफ्तार
1 min read
अमेठी I अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाए जाने के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी का सामान लगभग बीस लाख रुपए का बरामद किया है
कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित जामो मोड़ के निकट पुलिस ने पिकअप सवार तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया I कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों ने पूछताछ में अपना नाम मो0 शादाब निवासी धमरू थाना खुटहन जनपद जौनपुर , नागेन्द्र उर्फ राजेन्द्र निवासी पिपरील थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ,प्रमोद कुमार उर्फ कन्हैया निवासी बनगवा डीह गोविंद पुर थाना अखण्ड नगर जनपद सुल्तानपुर बताया है I
जांच पड़ताल में पकड़े गए अभियुक्तो ने अयोध्या ,जगदीशपुर, सुल्तानपुर ,अमेठी आदि स्थानों पर चोरी की बात कबूल की है I जिनके पास से एल सी डी, बैटरी , जूसर, पंखा,फ़ोन, स्टेबल लाइजर, वाहन ट्यूब ,मोबाइल,बिस्कुट ,तेल , पिकअप चार पहिया आदि सहित लगभग बीस लाख कीमत का माल बरामद किया गया I जिन पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है I