मनाया गया शहीद दिवस, नागरिकों ने शहीदों को किया श्रद्धा सुमन अर्पित
1 min readगाजीपुर। देश को ब्रिटिश सरकार से आजादी दिलाने के लिए महात्मा गांधी के आवाह्न पर शेरपुर के 8 नौजवानों ने मोहम्मदाबाद तहसील भवन पर 18 अगस्त सन 1942 को झंडा फहराते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इन आठ लोगों को अष्ट शाहिद के नाम से जाना जाता है। प्रतिवर्ष अष्ट शहीदों की याद में शहीद स्मारक समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो तथा “करो या मरो “के आंदोलन के अंतर्गत शेरपुर से नागरिकों का जत्था भारत की आजादी के लिए हाथ में तिरंगा लेकर चल पड़ा। नागरिकों ने तहसील मोहम्मदाबाद पर ब्रिटिश सरकार के झंडे को उखाड़ फेंका। तथा वहां तिरंगा फहरा दिया। उस समय ब्रिटिश सिपाहियों ने उन को चारों ओर से घेर लिया, तथा उन पर गोलियों की बौछार कर दी। जिसके अंतर्गत 8 लोग शहीद हो गए।
आजादी के लिए इन 8 लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। इनकी याद में शहीद भवन के प्रांगण में विभिन्न आयोजन किए गए। जिसमें झंडारोहण हुआ इसके पश्चात श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।इसके बाद अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति गीत गाए गए ।
सभा की अध्यक्षता शिवकुमार सिंह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गाजीपुर ने किया तथा संचालन चौधरी दिनेश राय ने किया। वक्ताओं ने शहीदों के बारे में उपस्थित जन समूह को बताया ।अंत में सभा अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पाण्डेय ( गाजीपुर, यूपी)