स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव पर 75 मीटर लंबे झंडे के साथ निकली तिरंगा यात्रा
1 min read
आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत 75 मीटर तिरंगा यात्रा , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से नगर पंचायत परिसर मुसाफिर खाना में 02 किमी तक निकाली गई I सांसद अमेठी के निजी सचिव विजय गुप्ता एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुसाफिरखाना के प्राचार्य डॉ बृजेश सिंह के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना गौरव सिंह ,विनोद सिंह कोतवाल ,एवं अनीता मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुसाफिरखाना, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश अग्रहरी, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर एनएसएस ,के वालंटियर उपस्थित रहे।
उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सहीदों पर गर्व है और हमेशा रहेगा ,हमे उनकी कुर्बानी को यू ही बदनाम नही होने देना है हम सभी राष्ट्र को विससित बनाने के लिए आज यहाँ संकल्प लेते है।
शहीदों के परिजनों को ब्लाक सभागार भेटुआ में ब्लाक प्रमुख आकर्ष शुक्ल द्वारा सम्मानित कराया गया, राष्ट्रीय स्वयंसेवका द्वारा तिब्बत सीमा पुलिस बल में शहीद हुए परिजन को नगरपालिका जायस चेयरमैन द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका दीपसिखा बहादुरपुर माध्यम से सम्मानित कराया गया I
नगरपंचायत परिसर मुसाफिर खाना में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक यज्ञेश मुसाफिरखाना, आकाश शाहगढ़ ,प्रज्ञेश श्रीवास्तव मुसाफिरखाना, विवेक मिश्रा, अमेठी, शिवम कुमार ,विवेक पांडे, जगदीशपुर शिवानी जगदीशपुर, दीप शिखा बहादुरपुर, सीमाशाहगढ, भेंटुवा ,को सम्मानित किया गया।
युवा मंडल अध्यक्ष शत्रुघन यादव को सम्मानित किया गया।साथ ही स्काउट गाइड व एन एस एस के स्वयं सेवकों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रज्ञेश श्रीवास्तव एक्स एन वाई वी ने व्यक्त किया राष्ट्र गान के उपरांत उपनिदेशक द्वारा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।
राजकीय स्नानाकोत्तर महाविद्यालय मुसाफिरखाना में उपनिदेशक डॉ आराधना राज द्वारा अमृत वाटिका भी लगाई गई। अमृत वाटिका पौधरोपण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक विवेक मिश्रा अमेठी युवा मंडल अध्यक्ष शिवम कुमार, अभय शर्मा विवेक पांडेय तथा राजकीय महाविद्यालय के कॉमर्स के विभाग के विभागाध्यक्ष डा यादव आदि ने अमृत वाटिका लगाने में सहयोग किया