धोखाधड़ी ( FRAUD)_____ मजदूरों का पैसा निजी खाते में ट्रांसफर करना,पूर्व महिला प्रधान को प़डा महंगा, डीएम ने जारी कर दी नोटिस
1 min readअमेठी I
अमेठी में मजदूरों का पैसा, उनके खाते में ट्रांसफर कराने के बजाए अपने खाते में ट्रांसफर करवाना पूर्व महिला ग्राम प्रधान को महंगा पड़ गया। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है I
एक सप्ताह के भीतर जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल ब्लाक के महोना पश्चिम गांव से जुड़ा है, जहां की पूर्व महिला ग्राम प्रधान जमीला ने गांव के मजूदरों से कराए गए विकास कार्यो का पैसा मजदूरों के खाते में ट्रांसफर कराने के बजाय अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। शिकायत कर्ता ने पूरे मामले की शिकायत प्रशासन से की, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई गई।
डीएम की ओर से पूर्व प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।जांच में 32 लाख 64 हजार 94 रुपए खाते में ट्रांसफर करवाने का मामला सही पाया गया, जिसके बाद डीएम राकेश मिश्रा ने महोना पश्चिम के पूर्व महिला ग्राम जमीला को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
पूर्व महिला ग्राम प्रधान को एक सप्ताह के भीतर जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करना है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ।