प्रभारी डीआईओएस ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
1 min read
गाजीपुर।जनपद के भावरकोल विकास खंड क्षेत्र स्थित स्वामी आत्मानंद इंटर कालेज टोडरपुर में आज देर दोपहर में जिला विद्यालय निरीक्षक का प्रभार देख रहे जिला बेसिक अधिकारी हेमंत राव ने कालेज के मान्यता संबंधित विभिन्न आवश्यक कागजातों का अपने सहयोगियों की उपस्थिति में सूक्ष्म तरीके से कई दृष्टि कोणों से निरीक्षण किया और पाया कि कालेज के समस्त कागजात सही हैं।
कालेज की लंबे -चौङे स्वरुप को देखकर काफी प्रभावित हुए।इस अवसर पर उनके एक सहयोगी ने बताया कि इस कालेज के इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के एक छात्र दानिश अंसारी ने इस वर्ष २०२३मे माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश की टाप टेन की सूची में अपना स्थान बनाकर पूरे जिले का नाम रौशन किया है।
यह सुनकर हेमंत राव कालेज की पठन -पाठन क्रिया -कलाप की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है।। निरीक्षण कार्य के मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य शिवजी यादव के अलावा कालेज प्रबंधक श्रीनिवास यादव व शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, मऊ)