दुर्घटना स्थलों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर चेतावनी नोटिस बोर्ड लगाया जाये-एडीएम
1 min read
अमेठी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता ने बताया कि जनपद में नदी, तालाबों, नहर व घाटों आदि में डूबने की घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि से अमूल्य मानव जीवन की क्षति हो रही है। अद्यतन स्थिति में जनपद में डूबकर होने वाली घटनाओं में वृद्धि हुई है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है। इस सम्बन्ध में उन्होंने आपदा न्यूनीकरण के प्रयासों के तहत जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया कि अपने तहसील क्षेत्र में ऐसे ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना क्षेत्र) चिन्हित कराते हुए वहॉ पर आमजनमानस की संभावित दुर्घटना के प्रति सचेत करने के लिए चेतावनी हेतु नोटिस बोर्ड लगाने के साथ ही साथ निकटवर्ती ग्रामों में ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों के साथ राहत चौपाल जैसी बैठकों में स्वयं प्रतिभाग करते हुए लोगों को जागरूक एवं सचेत करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रारम्भ करें।