युवक की हत्या को लेकर भीम युवा संगठन ने घेरा थाना
1 min read
तिलोई, अमेठी I
इन्हौना थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में बीती दस जुलाई को रक्षा राम उर्फ अरविंद कुमार का शव गांव के ही राधेश्याम मौर्या के दरवाजे नीम के पेड़ से बंधा हुआ मिला था ।उस वक्त मृतक के परिजन अहमदाबाद में थे। गांव के चौकीदार छोटेलाल की तहरीर पर इन्हौना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था
। मौत की सूचना पाकर अहमदाबाद से घर पहुंचे मृतक के पिता रामकिशोर गांव के चौकीदार छोटेलाल की तहरीर से सहमत नहीं थे और शव को अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था ।पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद मृतक के परिजन अंतिम संस्कार को इस शर्त पर राजी हुए थे कि मृतक के पिता की तहरीर को भी केस में शामिल कर लिया जाए।
मौके पर मौजूद मोहन गंज थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने तहरीर लेकर इन्हौना थानाध्यक्ष कंचन सिंह को दी थी। किंतु 9 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने रामकिशोर की तहरीर को शामिल नहीं किया।और चौकीदार की तहरीर में नामजद छह में से चार अभियुक्तों को जेल भेज दिया मृतक के पिता के अनुसार जेल भेजे गए मुलजिमों में निर्दोषों को भी जेल भेज दिया I
जब कि असली मुलजिमों को बचाने में पुलिस आज भी लगी हुई है। जिससे गुस्साए परिजनों ने भीम युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ इन्हौना थाना पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद भीम युवा संगठन एवं परिजन वार्ता को राजी हुए ।
वार्ता में थानाध्यक्ष इन्हौना कंचन सिंह,थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह एवं थानाध्यक्ष मोहनगंज धीरेंद्र कुमार यादव शामिल रहे और सभी ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार साथ अन्याय नहीं होगा। इन्हौना थानाध्यक्ष कंचन सिंह ने कहा अभी विवेचना जारी है न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।
गश खाकर गिरी मृतक की बहन
परिजनों के साथ इन्होंने थाने पहुंची मृतक की बहन मंजू अपनी बात पुलिस अधिकारियों को बताते बताते गश खाकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी जिसे तत्काल महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर पहुंचाया गया जहां उपचार के बाद हालत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया गया।