महिला मोर्चा की टिफिन बैठक आयोजित
1 min read
अमेठी I
प्रधानमंत्री की 08 जुलाई की टिफिन बैठक से प्रेरित होकर आज 19 जुलाई को भाजपा अमेठी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा बाजपेयी की अध्यक्षता में तथा गीता सिंह, महामंत्री के संयोजन में तिलोई विधानसभा की श्रीअन्न टिफिन बैठक ग्रामपंचायत रामपुर जमालपुर के सभागार में दोपहर दो बजे आयोजित हुई I
जिसमें तिलोई महिला मोर्चा की पुष्पा अवस्थी, संतोष साहू, सुमन शर्मा, बहादुरपुर टीम से मंडल अध्यक्ष गीता तिवारी ने एवं भाजपा बहादुरपुर मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र गिरि, मनोज जयसवाल, मीडिया प्रभारी रेनु वर्मा, सरिता साहब, शामिल हुये| सभी अपने अपने घर से मोटा अनाज के टिफिन के साथ आयी थी| धर्मेंद्र गिरि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्षों की उपलब्धियों पर सभी का मार्गदर्शन किया|
इस कार्यक्रम की संयोजिका पूनम पांडेय ने सभी के आने के लिये आभार व्यक्त किया अौर मोटे अनाज का उत्तम स्वास्थ्य में उपयोगिता पर प्रकाश डाला|जिला उपाध्यक्ष भवानी दीक्षित ने महिला मोर्चा की सकिृयता की प्रशंसा किया और संगठन की टिफिन बैठक हेतु आभार व्यक्त किया|
स्मृति ईरानी के निरंतर आयोजित तूफानी दौरो से जनता को हो रही राहत के लिये बहुत बहुत आभार समर्पण पूनम पांडेय जिला कार्यकारणी सदस्य भाजपा महिला मोर्चा अमेठी ने किया | 2024 में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने और स्मृति ईरानी को अौर अधिक वोटो से जिताने के संकल्प के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा आशा बाजपेई ने किया|