वड़ोदरा शहर को नए विकल्प की आवश्यकता – डॉ आशीष श्रीवास्तव
1 min read 
                
वडोदरा, गुजरात I
वड़ोदरा, जनसंपर्क अभियान के तहत जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुजरात के बहुचर्चित उद्यमी, प्रखर समाजसेवी और बेहद सरल स्वभाव के व्यक्तित्व भंवर लाल जी गौड़ से मुलाकात हुई।
इस बैठक में जयहिंद नेशनल पार्टी के वड़ोदरा जिला सांसद प्रत्याशी विकास गौर, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव , वरिष्ठ नेता, जयहिंद नेशनल पार्टी, एवं अमित भाई गौर मौजूद रहे। डॉ. आशीष श्रीवास्तव जी ने जयहिंद नेशनल पार्टी के बारे में सभी को अवगत कराया और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में विस्तृत से पार्टी के रणनीति को सभी के साथ साझा किया I
जिसमें उन्होंने बताया कि अभी तक पार्टी ने 08 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और आने वाले समय में पार्टी अपने और भी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी जिसकी सतत प्रक्रिया चालू है। भंवर लाल गौर जी ने अपने अनुभवों को जयहिंद नेशनल पार्टी के नेताओं के साथ सांझा किया, सुझाव दिया और शुभकामनाएं भी प्रेषित किया।
डॉ आशीष श्रीवास्तव ने सभी को विश्वास दिलाया की जयहिंद नेशनल पार्टी अपने उद्देश्यों के लिए बहुत मेहनत करेगी और हर संभव प्रयास करेगी जिससे कि देश में एक सकारात्मक राजनीति का शुभारंभ पुनः हो सके।
देश के कई जिलों से पार्टी को समर्थन मिल रहा है और पार्टी के प्रयासों को सराहा जा रहा है। पार्टी अपना जनसंपर्क अभियान इसी तरह बरकरार रखते हुए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करती रहेगी।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                             
                             
                             
                            