आर्थिक मदद पाकर खिल गया मृतक के परिजनों का चेहरा
1 min read
अमेठी I
बैंक ने खाताधारक के मृत्यु हो जाने के बाद दुर्घटना बीमा का चेक मृतक की विधवा को प्रदान किया। जिसे पाकर मृतक के परिजनों का चेहरा खिल उठा। गौरतलब हो कि मनोज कुमार पुत्र दसई वासी पंडरी का बड़ौदा यू पी बैंक शाखा चंदौकी में खाता था। विगत माह खाताधारक मनोज कुमार पुत्र दसई ग्राम पंडरी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
बैंक के माध्यम से मनोज को केयर हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा ऋण सुरक्षा बीमा पॉलिसी हुई थी। जिसकी दुर्घटना की स्थिति में निधन हो जाने पर बैंक ने बकाया ऋण राशि जमा करने के बाद हितग्राही के वारिस को बीमा की संपूर्ण राशि का चेक मृतक की पत्नी सरोज कुमारी को तीन लाख रूपया राशि का चेक मिला I
इस अवसर पर बैंक बड़ौदा यू. पी. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जे एस राय, शाखा प्रबंधक राकेश प्रताप सिंह एवं सोनू कुमार तथा केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एरिया मैनेजर रत्नेश जायसवाल, टेरिटरी मैनेजर रंजीत श्रीवास्तव मौजूूद रहे ।